Recents in Beach

Instructions for Filling Online Application Jharkhand Polytechnic 2021

Instructions for Filling Online Application Jharkhand Polytechnic 2021

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु चरणबद्ध निर्देश:-


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व मार्ग निर्देशिका का भली-भांति अध्ययन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि आवेदन भरते समय ना हो आवेदन करते समय तय किया हुआ हाल का रंगीन फोटोग्राफ कैन किया हुआ हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ का अंगूठे का निशान तैयार रखें पार्षद के अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक हियर फॉर ऑल ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन जेसीईसीईबी 2021 चार्ट पर क्लिक करें उसके बाद पॉलिटेक्निक एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बीएससी 2021 लिंक पर क्लिक करें |

ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को तीन चरणों में विभक्त किया गया है:-

  1. रजिस्ट्रेशन एंड एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप फॉर्म फिलिंग
  2. इमेज अपलोडिंग
  3. एप्लीकेशन फी पेमेंट

प्रथम चरण (Registration_and_Application_form_filling ):- उपलब्ध आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को_भरे-

  1. Personal Details:- यथा- अपना नाम, Father's / Guardian's Name, Mother's Name, Date of Birth, Gender, Residential Status, Category ( यदि जनरल कोटे के अंतर्गत EWS कोटि में भी आते हैं तो EWS में YES करें अनुसूचित जनजाति कोटि के अंतर्गत आदिम जनजाति समूह में भी आते हैं तो अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ अपना आदिम जनजाति समूह में से अपना उपजाति चुने ) TFW Person's with Disabilities, एस.एम.क्यू. (SMQ) एIनुअल फैमिली इनकम (Annual Family Income ), एम.सी.क्यू. (MCQ) आधार नंबर (AADHAR NO.) चॉइस ऑफ एग्जामिनेशन सेंटर (Choice of Examination Centre ), ईमेल आईडी (E-mail ID) और मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) इत्यादि भरकर SAVE & CONTINUE पर CLICK करते ही आपके दर्ज मोबाइल नंबर में आपका लॉगिन आईडी (LOGIN ID )और पासवर्ड (PASSWORD ) का मैसेज आएगा |
  2. Educational Details:- Academic Details भरना है जैसे Passing Status, Name of the Board / University, Year of Passing अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में ), Obtained Marks, Total Marks, Obtained Marks Percentage ( marking system यदि ग्रेडिंग में हो तो सी.जी.पी.ए. CGPA दर्ज करें |)
  3. Communication Details:- अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस ( communicaiton address ) भरे डिस्क्लेमर क्लोज ( disclaimer clause ) को पढ़ें तथा चेक बॉक्स पर क्लिक करें तथा SAVE & CONTINUE पर क्लिक करें |
  4. दिए गए निर्देशानुसार पासवर्ड बनाएं | पासवर्ड बनाएं जिसमें कम से कम एक कैपिटल लेटर (CAPITAL LETTER ) कम से कम एक स्माल लेटर (SMALL LETTER ) एवं कम से कम एक नंबर (NUMBER ) अवश्य ही होने चाहिए एवं अपने बनाए गए पासवर्ड को किसी के साथ साझा (SHARE) ना करें अन्यथा पासवर्ड के दुरुपयोग की जवाबदेही आपकी स्वयं की होगी एवं सिक्योरिटी कोड (SEQURITY CODE ) को भरे तथा SAVE & CONTINUE पर क्लिक करें | आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर यूजर आईडी ( USER ID ) एवं  पासवर्ड (PASSWORD ) प्राप्त होगा | यूजर आईडी ( USER ID ) एवं पासवर्ड (PASSWORD ) को भविष्य के लिए सुरक्षित लिखकर रख ले | दोबारा लोगिन करने के लिए यूजर आईडी ( USER ID ) एवं पासवर्ड (PASSWORD ) की आवश्यकता पड़ेगी |

द्वितीय चरण इमेज अपलोड (Image Uploading):-  जे.पी.जी. फॉर्मेट JPG Format में स्कैन किया हुआ हाल का रंगीन फोटोग्राफ (15kb से 100 kb) जे.पी.जी. फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर ( 10 kb से 30 kb ) एवं जे.पी.जी. फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ बाएं हाथ का अंगूठे का निशान ( 10 kb 50 kb ) अपलोड करें |

डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload ):- 10th या समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र पी.डी.एफ. फॉर्मेट (PDF Format ) में 100 kb से 200 kb तक का अपलोड करें | द्वितीय चरण पूर्ण होने पर आपका आवेदन पत्र का प्रीव्यू (Preview ) दिखाई पड़ेगा अपने भरे गए ब्योरे को पुनः जांच कर ले तथा पूर्णरूपेण संतुष्ट हो ले | यदि आप एडिट (Edit) करना चाहे तो एडिट एप्लीकेशन (Edit Application) बटन पर क्लिक कर एडिट कर ले तथा Save & Continue पर क्लिक करें |

तृतीय चरण एप्लीकेशन फी पेमेंट (Application Fee Payment):- Application Fee Payment--> Payment पर क्लिक करें | पेमेंट (Payment) पर क्लिक करने के उपरांत Bank Collect की स्क्रीन आएगा | स्क्रीन पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें | Successfully भुगतान करने के उपरांत वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in पर "Polytechnic Entrance Competitive Examination (PECE)-2021" लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेंट लॉगइन "Applicant Login" पर "Sign In" कर अपना आवेदन पत्र प्रिंट (Print) कर लें तथा प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले | प्राप्त आवेदन पत्र कंफर्मेशन पेज को पार्षद कार्यालय भेजने की आवश्यकता नहीं है परंतु इसकी उपयोगिता भविष्य में होगी |

Post a Comment

0 Comments

close