Instructions for Filling Online Application Jharkhand Polytechnic 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व मार्ग निर्देशिका का भली-भांति अध्ययन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि आवेदन भरते समय ना हो आवेदन करते समय तय किया हुआ हाल का रंगीन फोटोग्राफ कैन किया हुआ हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ का अंगूठे का निशान तैयार रखें पार्षद के अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक हियर फॉर ऑल ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन जेसीईसीईबी 2021 चार्ट पर क्लिक करें उसके बाद पॉलिटेक्निक एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बीएससी 2021 लिंक पर क्लिक करें | ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को तीन चरणों में विभक्त किया गया है:-
प्रथम चरण (Registration_and_Application_form_filling ):- उपलब्ध आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को_भरे-
द्वितीय चरण इमेज अपलोड (Image Uploading):- जे.पी.जी. फॉर्मेट JPG Format में स्कैन किया हुआ हाल का रंगीन फोटोग्राफ (15kb से 100 kb) जे.पी.जी. फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर ( 10 kb से 30 kb ) एवं जे.पी.जी. फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ बाएं हाथ का अंगूठे का निशान ( 10 kb 50 kb ) अपलोड करें | डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload ):- 10th या समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र पी.डी.एफ. फॉर्मेट (PDF Format ) में 100 kb से 200 kb तक का अपलोड करें | द्वितीय चरण पूर्ण होने पर आपका आवेदन पत्र का प्रीव्यू (Preview ) दिखाई पड़ेगा अपने भरे गए ब्योरे को पुनः जांच कर ले तथा पूर्णरूपेण संतुष्ट हो ले | यदि आप एडिट (Edit) करना चाहे तो एडिट एप्लीकेशन (Edit Application) बटन पर क्लिक कर एडिट कर ले तथा Save & Continue पर क्लिक करें | तृतीय चरण एप्लीकेशन फी पेमेंट (Application Fee Payment):- Application Fee Payment--> Payment पर क्लिक करें | पेमेंट (Payment) पर क्लिक करने के उपरांत Bank Collect की स्क्रीन आएगा | स्क्रीन पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें | Successfully भुगतान करने के उपरांत वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in पर "Polytechnic Entrance Competitive Examination (PECE)-2021" लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेंट लॉगइन "Applicant Login" पर "Sign In" कर अपना आवेदन पत्र प्रिंट (Print) कर लें तथा प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले | प्राप्त आवेदन पत्र कंफर्मेशन पेज को पार्षद कार्यालय भेजने की आवश्यकता नहीं है परंतु इसकी उपयोगिता भविष्य में होगी | |
0 Comments