Recents in Beach

jharkhand polytechnic 2022

Jharkhand Polytechnic 2022 new notification: Official notification for Jharkhand Polytechnic 2022 has been announced by the JCECEB on dated 19th June 2022

Jharkhand Government, Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board झारखंड सरकार, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (JCECEB) 2022



पॉलिटेक्निक एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2001 के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना :- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रांची के पत्रांक 313 दिनांक 303 2021 के आलोक में झारखंड राज्य स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक ( महिला सहित ) संस्थानों पी.पी.पी. मोड पर संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों एवं गैर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंता अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं उद्योग विभाग, झारखंड के अधीन संचालित झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर रांची Jharkhand Government Mini Tool Room & Training Centre Ranchi एवं गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर दुमका  Govenment Tool Room & Training Centre, Dumka में Tool & Die Making पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु वैसे योग्य आवेदक जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड राज्य स्थानीय या स्थाई निवासी की श्रेणी में आते हैं तथा निम्नानुसार योग्यता की अहर्ता पूरी करते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कंडिका तीन में अंकित अंतिम तिथि तक आमंत्रित किया जाता है |

शैक्षणिक योग्यता :- 

माध्यमिक / 10वीं ( Matriculation ) परीक्षा में कम से कम (minimum ) 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

आयु सीमा :-

केवल खनन अभियान तरण अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01/07/ 2021 तक 17 वर्ष अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है |

प्रवेश परीक्षा / पाठ्यक्रम / शर्तों संबंधी अन्य किसी भी जानकारी हेतु पार्षद के वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in  के डाउनलोड कॉलम पर मार्ग निर्देशिका उपलब्ध है |

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 से संबंधित निर्धारित अवधि / तिथियां :-

क्रम संख्या विवरण अभियुक्ति
1 Registration Starting Date 9/5/2022
2 Registration End Date  23/06/2022
3 Admit Card Release Date परीक्षा से 4 दिन पूर्व
4 Offline Exam Date 19/06/2022
5 Official Answer key Release Date 23rd से 25th June
6 Result Annousment Date last week of July
नोट अपरिहार्य कारणों से झारखंड सरकार या जेसीईसीईबी पार्षद निर्धारित तिथियों में परिवर्तन कर सकती है |


परीक्षा शुल्क :-

क्रम संख्या कोटी दर
1 सामान्य EWS सहित पिछड़ा जाति - I या पिछड़ा जाति - II  ₹ 650 /-*
2 अनुसूचित जाति ( Scheduled Castes )/ अनुसूचित जनजाति ( Scheduled Tribes )/ सभी कोटि की महिलाएं  ₹ 325 /-*
3 दिव्यांगजनों को परीक्षा / आवेदन शुल्क देय नहीं  _____
नोट परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय ( non - refundable ) होगा परीक्षा शुल्क पर देय बैंक चार्ज का भी भुगतान अभ्यार्थियों को करना होगा |


आवेदन करने का तरीका:-

पार्षद के अधिकृत वेबसाइट पर के होम पेज पर "Click Here for All Online Application Submission - JCECEB 2021" पर Click कर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन करने के पूर्व पार्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध मार्ग निर्देशों को अवश्य पढ़ें | 

परीक्षा का प्रकार:-

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा OMR Based ( Off line mode ) ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी | प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय मल्टीपल चॉइस multiple choice प्रकार की होगी तथा प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी (hindi & english ) दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे |

आरक्षण :-

राज्य सरकार (State Government ) द्वारा जारी अद्यतन आरक्षण ( Reservation ) नीति प्रभावी होगा |

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 से संबंधित किसी जानकारी के लिए पार्षद के दूरभाष संख्या 9264473191 पर किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है |

Cut-Off:-

Sl.No Category Cut-off Marks
1 General 80+
2 EWS 60+
3 BC-I 70+
4 BC-II 75+
5 SC 60+
6 ST 40+
Note: These are the tentative cut-off marks.

Check your Answer Key SET - A, B, C, D CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments

close