Recents in Beach

JAC Board: Matric Inter Annual Exam Time Schedule 2022

जैक: मैट्रिक-इंटर परीक्षा समय सारिणी


झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षा भी 24 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगी। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। इस बार दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी।


मैट्रिक ( Metric )
Date Subject 
24 मार्च आईटी व अन्य वोकेशनल विषय
26 मार्च वाणिज्य / गृह विज्ञान 
28 मार्च खड़िया / खोरठा / कुरमाली/ नागपुरी / पंच परगनिया
30 मार्च उर्दू/बंगला / उड़िया
02 अप्रैल अरबी / फारसी / हो/ मुंडारी / संथाली / उरांव
05 अप्रैल संगीत
07 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
09 अप्रैल हिन्दी ए और हिन्दी बी
12 अप्रैल विज्ञान
16 अप्रैल गणित
18 अप्रैल संस्कृत
25 अप्रैल अंग्रेजी

इंटर ( Intermediate )
Date Subject 
24 मार्च वोकेशनल विषय
26 मार्च इलेक्टिव लैंग्वेज, एडिशनल विषय
28 मार्च कोर लैंग्वेज हिन्दी ए, हिन्दी बी, मातृभाषा,अंग्रेजी ए (आईए)
29 मार्च कोर लैंग्वेज हिन्दी ए, हिन्दी बी, मातृभाषा, अंग्रेजी ए (आईएससी/आईकॉम)
30 मार्च संगीत
02 अप्रैल कंप्यूटर साइंस(आईएससी, आईकॉम), साइकोलॉजी(आईए)
05 अप्रैल इकोनॉमिक्स(आईएससी, आईकॉम), एंथ्रोपोलॉजी(आईए)
07 अप्रैल साइकोलॉजी
08 अप्रैल फिजिक्स, अकाउंटेंसी
09 अप्रैल इतिहास
12 अप्रैल जियोलॉजी, बिजनेस स्टडी, होम साइंस
16 अप्रैल बायोलॉजी, बिजनेस मैथेमेटिक्स, सोशियोलॉजी
18 अप्रैल इकोनॉमिक्स (आईए)
19 अप्रैल केमेस्ट्री, इंटरप्रेन्योरशिप
20 अप्रैल भूगोल
22 अप्रैल मैथेमेटिक्स/स्टैटेटिक्स
25 अप्रैल राजनीति विज्ञान

Post a Comment

0 Comments

close